खरबूजे तो बहुत खाए होंगे पर क्या ये पीला खरबूजा खाया है

इस पीले खरबूजे को कैनरी मेलन या कैनरी खरबूजा कहते है

इस फल का स्वाद भी मीठा होता है

यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है

गर्मियों में इस फल को खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है

कैलोरी मेलन में लो कैलोरी होती है जो वजन कंट्रोल रखता है

इस फल में फाइबर की काफी अच्छी मात्रा होती है

जो आपके पाचन क्रिया को दुरुस्त करती है

कैनोरी मेलन हार्ट पेशेंट्स के लिए भी अच्छा होता है

कैनोरी मेलन विटामिन- सी का बेस्ट सोर्स है