आई फ्लू को आम भाषा में आंख आना कहा जाता है

आई फ्लू में आंख में खुजली होती है

साथ में आंखों में चुभन और आंखें लाल भी होने लगती हैं

ऐसे में अगर आपको आई फ्लू हो गया है

तो सबसे पहले खुद को आइसोलेट कर लें

हाथों को आंखों के पास ले जाने से बचें

हाथों को बार बार धोते रहें

अगर आपको वायरल आई फ्लू है तो आई फ्लू खुद ही ठीक हो जाएगा

आई फ्लू में पेन रिलिवर और जरूरी दवाएं डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें

समय समय पर आंखों की बर्फ से सिकाई करते रहें.