नाखून समय-समय पर काटने पड़ते हैं

क्योंकि ये बढ़ जाते हैं, नाखून जिंदगी भर बढ़ते हैं

नाखून 10-15 दिन के गैप में काटे जाते हैं

पर कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि हर हफ्ते काटने पड़ते हैं

आखिर क्या कारण है कि इतनी जल्दी ये बढ़ने लगते हैं?

नाखून एक प्रकार के डेड सेल्स ही होते हैं

जो लगभग रोजाना 0.11 मिलीमीटर की दर से बढ़ते रहते हैं

तेजी से नाखून बढ़ना किसी बीमारी का लक्षण नहीं है

बल्कि, नाखूनों का जल्दी बढ़ना अच्छी सेहत को दर्शाता है

ये शरीर में सही ब्लड फ्लो और ब्लड सर्कुलेशन का भी साइन है