बुखार आने पर अक्सर लोग नहाना बंद कर देते हैं

तो कुछ ऐसे लोग है जो नहाते है

बुखार आने पर बॉडी टेंपरेचर बढ़ जाता है

वायरल बुखार में इंसान नहा सकता है

इस फीवर में बॉडी को रिलैक्स मिलता है

लेकिन हर तरह का बुखार एक जैसा नहीं है

जैसे बुखार ज्यादा तेज हो तो नहाने से बचें

कभी भी इस परिस्थिति में डॉक्टर से पूछ कर ही नहाएं

ध्यान रहे की नहाने से पहले मौसम देख लें

ज्यादा ठंडी हवाएं और तेज धूप भी शरीर का टेंपरेचर बिगाड़ सकती है