कई बार अनजाने में हमारी स्किन जल जाती है

जले के निशान कई दिनों तक रहते हैं

दाग की वजह से कई बार लोगों को अच्छा नहीं लगता है

ऐसे में कुछ उपाय हैं, जो इस दाग से छुटकारा दिला सकते हैं

जले हुए दागों पर बादाम का तेल लगाएं

टमाटर और नींबू दाग को कम करता है

नारियल का तेल दाग को हल्का करता है

शहद और हल्दी भी जले हुए दागों को हटाने में कारगर है

जली हुई जगह पर कच्चा आलू लगाएं

ऐलोवेरा जेल दागों को कम करता है