देश भर में सर्दियों के मौसम में सेहत को लेकर बहुत सावधानी रखनी पड़ती है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

बड़े- बुजुर्ग अलग-अलग तरह की तकलीफों के लिए कई तरह के घरेलू उपाय भी बताते रहते है

Image Source: paxels

ठंड के दिनों में होने वाली ऐसी ही शारीरिक परेशानियां में हाथों और पैरों की उंगलियों में होने वाला सूजन ज्यादा प्रचलित है

Image Source: paxels

खासकर महिलाओं को इस परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ता है

Image Source: paxels

रोजाना रसोई और कई तरह के घरेलू काम करने से और बार-बार पानी के संपर्क में आने के कारण

Image Source: paxels

महिला को पुरुष के मुकाबले हाथों और पैरों की उंगलियां में सूजन की दिक्कतें से ज्यादा जूझना पड़ता है

Image Source: paxels

आमतौर पर यह ठंड की वजह से स्किन के नीचे नसों में खून के थक्के जमने के वजह से होती है

Image Source: paxels

माना जाता है कि इसके चलते ही वहां लालिमा और सूजन भी आ जाती है

Image Source: paxels

कई बार हल्का गरमाहट मिलने पर ब्लड वेसल्स फिर से फैलते है और ब्लड सर्कुलेशन अपने आप ठीक हो जाता है

Image Source: paxels

कई बार अपनी ही गलतियां के वजह से यह जल्दी ठीक नहीं हो पाते है

Image Source: paxels