अस्थमा एक गंभीर बीमारी है .छोटे-छोटे गलत कदम मरीज की परेशानी को बढ़ा सकती है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

अगर आप अस्थमा के मरीज है तो धूम्रपान या सिगरेट ,तंबाकू का सेवन ना करें

Image Source: paxels

माना जाता है कि यह अस्थमा मरीज के लिए जहर के समान होता है

Image Source: paxels

अस्थमा मरीज घर के सफाई करते समय मास्क जरूर पहनें नहीं तो धूल कण अटैक ट्रिगर कर सकते है जिससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती है

Image Source: paxels

आजकल की गलत खान पान की वजह से लोग अपनी सेहत का खयाल नहीं रख पाते है

Image Source: paxels

ऐसे में तैलीय मसालेदार फूड से भी आपकी परेशानी बढ़ सकती है

Image Source: paxels

अगर आपके घर में पालतू जानवर ,पेट्स का फर या डैंडर है तो इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है

Image Source: paxels

कई लोग रोजाना एक्सरसाइज करने की शौकीन होते है लेकिन अस्थमा के मरीज को ज्यादा एक्सरसाइज करने से सांस फूलने की समस्या हो सकती है

Image Source: paxels

अस्थमा के मरीज को ठंडी चीजें और अचानक मौसम में बदलाव तबीयत को बिगाड़ सकती है

Image Source: paxels

अस्थमा के मरीज डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई कभी भी अपने मन से बंद ना करें जब तक कोर्स पूरा ना हों

Image Source: paxels