खाने-पीने की खराब आदतें हेल्थ खराब कर सकती है

इसका सबसे ज्यादा असर लिवर पर होता है

इस कारण ही आजकल लिवर से जुड़ी समस्या ज्यादा होने लगी है

लिवर डैमेज होने के ये लक्षण रात के समय नजर आते हैं

जैसे कि शरीर में अलग-अलग अंग में खुजली होना

लिवर के आसपास दर्द महसूस करना

इन लोगों का अक्सर उल्टी और जी मिचलाता रहता है  

यूरिन के रंग में बदलाव दिखना भी एक साइन है

पैर और टखने से सूजन दिखना

इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और जांच करवाएं