लिची से सेहत के लिए फायदेमंद होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने दिन तक खराब नहीं होती है लिची

 लिची  7 से 10 दिनों तक इसे स्टोर करके रखा जा सकता हैं

लीची नमी  के कारण जल्दी खराब होने लगता है

लिची में  विटामिन सी से भरपूर मात्रा में पाया जाता है

लीची खाने से आपके शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं

इसके सेवन से पाचन दुरुस्त होता है

इसके सेवन से कैंसर की समस्या कम होती है

अस्थमा से बचाव के लिए भी लीची का इस्तेमाल किया जाता है

लिची के सेवन से कब्ज की समस्या दूर होती हैं