मुंह में छाले हो जाना आम बात है

ये अक्सर पेट की गर्मी या पानी की कमी से हो जाते हैं

कई बार हार्मोनल चेंजेस के चलते भी ये हो जाते हैं

घर पर ही इन घरेलू ट्रिक्स से इन्हें ठीक कर सकते हैं

नमक और गुनगुने पानी से माउथवॉश करें

नमक में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए लौंग चबाएं

खाने के साथ हमेशा दही का सेवन जरूर करें

ब्लैक टी पीने से मुंह के छालों की सिकाई होती है

यह चाय छालों की समस्या से जल्दी राहत दिलाती है