ज्यादा पसीना आना गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है

लेकिन आप को ज्यादा पसीना लेकिन आप को ज्यादा पसीना आता है तो ये एक बीमारी का लक्षण है

ज्यादा पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी हो सकती हैं

जिसमें शरीर से सामान्य स्तर से अधिक मात्रा में पसीना निकलता है

यह आमतौर पर हाथ, पैर, अक्सिला और चेहरे जैसे क्षेत्रों में दिखाई देता है

हाइपरहाइड्रोसिस में आपके शरीर की पसीने की ग्रंथियां ओवरएक्टिव हो जाती हैं

डायबिटीज और थायराइड के कारण भी पसीना ज्यादा आता है

मोटापा व स्किन इंफेक्शन की बीमारी के कारण भी अधिक पसीना आता है

एंटी-बायोटिक की दवा अधिक खाने से भी हो सकता हैं

सायकाट्रिक मेडिसिन की वजह से भी हो सकता है

Thanks for Reading. UP NEXT

सुबह उठ कर पी लें बेल का शर्बत, शरीर हो जाएगा फौलादी

View next story