डायबिटीज के मरीजों को अपने पैरों पर रोज ध्यान देना चाहिए

इन लोगों को पैरों से पता चल जाएगा शुगर लेवल

जानिए कैसे करें इन लक्षणों की पहचान

शरीर में बढ़ी हुई शुगर पैरों में नसों और रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाती है

ब्लड शुगर बढ़ने से पैरों में सूजन होने लगती है

पैर का कोई भी घाव जल्दी नहीं भर पाता

अचानक पैरों का सुन्न हो जाना भी एक संकेत है

पैरों के साथ पंजे में भी सुन्न होने लगते हैं

पैर में कोई भी घाव हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

पैरों के नाखूनों को समय-समय पर जरूर काट लें