हम में से कई लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं

इस दौरान कुछ लोग लैपटॉप को गोद में रखकर काम करते हैं

पर विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करना सेहत पर भारी पड़ सकता है

क्योंकि लैपटॉप के अंदर कई तरह के डिवाइस होते हैं

इनमें से एक डिवाइस को हार्ड ड्राइव के नाम से जाना जाता है

इस डिवाइस में से लो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन निकलती है

जिससे सिरदर्द, नींद न आना, तनाव की शिकायत हो सकती है

साथ ही ऐसा करने से कमर दर्द और आई स्ट्रेन की भी समस्या हो सकती है

वहीं, इससे निकलने वाली गर्म हवा पुरुषों की फर्टिलिटी पर प्रभाव डालता है

इसलिए लैपटॉप को उचित दूरी से टेबल पर रखकर इस्तेमाल करें

Thanks for Reading. UP NEXT

सुबह उठ कर पी लें बेल का शर्बत, शरीर हो जाएगा फौलादी

View next story