गाजर या मूली, सेहत के लिए कौन ज्यादा बेहतर?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

बात अगर सेहत की हो तो गाजर और मूली दोनो को खाना फायदेमंद है

Image Source: Freepik

गाजर और मूली की प्राथमिकताएं अलग-अलग होती हैं

Image Source: Instagram/babitanigam02

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाजर या मूली सेहत के लिए कौन ज्यादा बेहतर है

Image Source: Instagram/easyeatswithpreetha

गाजर में बीटा कैराटीन होता है जो शरीर में विटामिन (ए) में बदल जाता है, यह आंखों के स्वास्थ के लिए अच्छा होता है

Image Source: Pexels

मूली में फाइबर होता है जिससे कब्ज और गैस में आराम मिलती है

Image Source: Instagram/babitanigam02

मूली हड्डीयों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें कैल्शियम और फोस्फोरस होते हैं

Image Source: Instagram/reelswetz

गाजर में विटामिन (ए) होता है जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

Image Source: Pexels

मूली में विटामिन (सी) होता है, जो सर्दी-जुकाम से लड़ने और इम्यूनिटी को बढ़ाने में सहायक है

Image Source: Instagram/kabitaskitchen

लेकिन क्या आप जानते है कि इन दोनोे में से बेहतर कौन है

Image Source: Instagram/maayeka

मूली में फाइबर कि मात्रा अधिक होती है जो ज्यादा फायदेमंद है

Image Source: Pexels