काढ़ा का सेवन हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक होता है

इसके सेवन से शरीर का कई रोगों से बचाव होता है

लेकिन क्या गर्मी में काढ़ा का सेवन किया जा सकता है

काढ़े में कई तरह के मसालों का प्रयोग किया जाता है

ऐसे में काढ़े की तासीर काफी गर्म होती है

गर्मियों में काढ़ें के सेवन से शरीर में गर्मी हो सकती है

एसिडिटी और सीने में जलन हो सकती है

गर्मियों में काढ़े का सेवन सीमित मात्रा में किया जा सकता है

एक बार में 150 एमएल से ज्यादा काढ़ा न पिएं

काढ़े में शहद को मिलाकर पीना भी सही होता है.