धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगी है

साथ में लू भी चलने लगी है

गर्मियों में लू से बचना बहुत जरूरी होता है

कई लोग लू से बचने के लिए जेब में प्याज रखकर घर से बाहर निकलते हैं

लेकिन क्या सच में जेब में प्याज रखने से लू से बचाव होता है

आपको बता दें कि जेब में प्याज रखने से लू से बचाव नहीं होता है

लू से बचाव करने के लिए आप प्याज का सेवन कर सकते हैं

प्याज में क्वेरसेटिन नाम का केमिकल पाया जाता है

जो हिस्टामाइन को ब्लॉक कर लू से बचाव करने में मदद करता है

ऐसे में गर्मियों के मौसम में प्याज का सेवन जरूर करना चाहिए.