अश्वगंधा खाने का सबसे सही वक्त कौन-सा है?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/ashwagandha_

अश्वगंधा एक छोटी सदाबहार झाड़ी है, जो एशिया और अफ्रीका में उगती है

Image Source: Instagram/ashwagandha_

इसे इंडियन जिनसेंग और विंटर चेरी के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: Instagrama/ashwagandha_

अश्वगंधा कैप्सूल और पाउडर के रूप में दिया जाता है

Image Source: Instagram/ashwagandha_

अश्वगंधा तनाव और चिंता कम करता है. ऊर्जा और स्टैमिना बढ़ाता है, नींद में सुधार करता है

Image Source: Instagram/ashwagandha_

यह इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है

Image Source: Instagram/ashwagandha_

आइए जानते हैं कि अश्वगंधा को खाने का सही वक्त कौन सा है

Image Source: Instagram/ashwagandha_

अगर अश्वगंधा आपको नींद लाता है तो इसे रात में लेना बेहतर है

Image Source: Instagram/homegardeningweb

अगर यह आपको ऊर्जा देता है तो सुबह लेना ज्यादा उपयुक्त होगा

Image Source: Instagram/homegardeningweb

पेट की गड़बड़ी से बचने के लिए भोजन के साथ अश्वगंधा लें

Image Source: Instagram/greenpowerstock

अश्वगंधा को पानी, दूध, शहद या घी के साथ लिया जा सकता है

Image Source: Instagram/yatra_vritant