अक्सर हम सभी बाहर या किसी होटल,रेस्टोरेंट में पानी की बोतल लेते हैं

जिसमें ज्यादातर 1 लीटर पानी की बोतल का रेट 100 रूपए तक होता है

पर क्या आप जानते हैं कि इससे कई गुना महंगी पानी की बोतल आती है

आइए आपको दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल का रेट बताते है

दुनिया के सबसे महंगे पानी का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है

इस पानी की 750 ml पानी की बोतल का रेट करीब 44 लाख रुपये है

इस पानी की खासियत ये है कि इस पानी में  24 कैरेट गोल्‍ड मिला हुआ है

इसके अलावा इस पानी की बोतल में दुनिया के सबसे शुद्ध पानी को भरा गया है

जो कि आईसलैंड, फिजी और फ्रांस के ग्लेशियर से इकट्ठा किया गया है.

इस पानी के बोतल को बनाने में भी 24 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है.