कोबरा सांप बेहद खतरनाक सांप माना जाता है

कोबरा सांप के दांत बहुत नुकीले और बड़े होते हैं

इतने नुकीले की अगर किसी ने जींस भी पहन रखा है

तो कोबरा सांप अपने नुकीले दांतों से इसमें भी काट सकता है

इस तरह उसका जहर आदमी शरीर तक पहुंच जाता है

वाइपर सांप के दांत भी बड़े मजबूत और नुकीले माने जाते हैं

यह सांप भी जींस के ऊपर से काटने सकता है

सामान्य सांप जींस के ऊपर नहीं काट सकते हैं

क्योंकि अधिकतर सांपों के दांत छोटे होते हैं

इसलिए वह जींस के मोटे कपड़े में छेद नहीं कर पाते हैं