आपने अक्सर टीवी पर रेसलिंग देखी होगी

जिसमें रेसलर्स एक रिंग के अंदर लड़ाई करते हैं

उस रिंग को आपने देखा होगा तो वो चौकोर होता है

चौकोर मतलब स्क्वायर शेप का रिंग

लेकिन फिर भी इस रिंग को रिंग क्यों कहते हैं

इसके लिए आपको पुराने समय की रेसलिंग में जाना होगा

उस समय जिस जगह पर लड़ाई होती थी

वह जगह गोल हुआ करती थी, लोग भी गोल आकार में बैठकर देखा करते थे

इसलिए रेसलिंग की जगह को रेसलिंग रिंग कहते हैं

पुराने समय से इसे रिंग के नाम से ही पुकारा जाने लगा, आकार सभी का चौकोर होता है