दुनिया के लगभग जीव और जानवर खुशी के साथ भोजन करते हैं

हालांकि, एक जानवर ऐसा भी है जो खाने खाते समय रोता है

मगरमच्छ खाना खाते समय रोता है

इसके आंसुओं में मिनरल्स और प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता हैं

जिसके चलते इसके आंसुओं को मक्खियां पीती हैं

खाना खाते वक्त मगरमच्छ के टियर ग्लैंड में खिंचाव महसूस होता है

इसलिए उनकी आंखों से आंसू निकलते रहते हैं

इन आंसुओं के पीछे कोई भावनात्मक वजह नहीं होती है

इसी वजह से मुहावरे के तौर पर भी मगरमच्छ के आंसुओं यूज किया जाता है

कहा जाता है कि मगरमच्छ के आंसू सिर्फ दिखावे के होते हैं