बिजली के बिल का 15 प्रतिशत फ्रिज का होता है

फ्रिज में कई ऑप्शन होते हैं

जिसमें से एक ऑप्शन टेंपरेचर सेट करने का भी होता है

लेकिन क्या फ्रिज के टेंपरेचर को कम या ज्यादा करने से बिजली की खपत पर असर पड़ता है

फ्रिज का टेंपरेचर ज्यादा रखने से बिजली की खपत ज्यादा होती है

अगर आप फ्रिज का टेंपरेचर कम रखते हैं

तो बिजली की खपत भी कम होगी

ऐसे में बिजली की कम खपत के लिए फ्रिज का टेंपरेचर सामान्य रखें

फ्रिज को बार बार खोलने से बचें

फ्रिज को बार बार खोलने से फ्रिज की कूलिंग पर असर पड़ता है.