प्लेन में यात्रा करने के लिए लोग जरूरत के सामान भी लेकर चलते हैं

हालांकि, कुछ सामान या यंत्र ऐसे है जिन्हें प्लेन में  लेकर जाना बैन है

इन सामान में पारा, फायर वेपन और ज्वलनशील पदार्थ आदि आते हैं

साथ ही एक फल भी ऐसा है जिसको आप प्लेन में नहीं ले जा सकते हैं

इस फल का नाम नारियल है

जी हां आप फ्लाइट में नारियल को नहीं लेकर जा सकते हैं

सुरक्षा जांच के दौरान आपसे नारियल बाहर रखा लिया जाएगा

नारियल तेल को ज्वलनशील तेल माना जाता है

जिसके चलते इसके जलने का खतरा रहता है

आप सूखा या कटा हुआ नारियल भी प्लेन में नहीं लेकर जा सकते हैं