धरती पर कई तरह के जीव- जंतु पाए जाते हैं

कुछ पानी में रहने वाले तो कुछ जमीन पर रहते हैं

पर क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा समय तक कौन सा जानवर जीवित रहता है

सबसे अधिक समय तक ग्रीनलैंड शार्क जीवित रह सकती है

ग्रीनलैंड शार्क की आयु करीब 272 साल होती है

ये आर्कटिक और उत्तरी अटलांटिक महासागर में पाई जाती हैं

हालांकि इसकी उम्र को लेकर काफी बहस होती रहती है

धरती पर सबसे ज्यादा समय तक जीने वाला जानवर कछुआ है

कछुआ लगभग 150 से 200 साल तक जीवित रहते हैं

ये दोनों ही पानी में एक बात कॉमन है कि ये पानी में रहते हैं.