प्लास्टिक के स्टूल ज्यादातर लोगों के घरों में होते हैं

क्या आपने प्लास्टिक के स्टूल में एक चीज नोटिस की है

प्लास्टिक के स्टूल के बीच में छोटा-सा एक छेद होता है

क्या आप जानते हैं कि ये छेद क्यों होता है

आइए जानते हैं प्लास्टिक के स्टूल में छेद की वजह क्या है

ज्यादातर स्टूलों को एक के ऊपर एक रखा जाता है

ऐसे में स्टूल में छेद होने से उसे उठाने में आसानी होती है

इस छेद को वजन सहने के लिए भी बनाया जाता है

ज्यादा भारी इंसान स्टूल पर बैठता है तो बॉडी वेट बंट जाता है

इससे भारी वजन के बाद भी स्टूल टूटता नहीं है