राजस्थान के भीलवाड़ा के हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम में 8 अक्टूबर के दिन इतिहास रचा गया

यहां विश्व की सबसे बड़ी 185 किलो की रोटी बनाई गई

विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड पहले जामनगर गुजरात के नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज था

8 अक्टूबर 2023 को हरि सेवा उदासीन आश्रम में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने की कोशिश की गई

इसलिए वहां विश्व की सबसे बड़ी रोटी बनाकर गिनीज बुक में इस रिकॉर्ड को दर्ज कराया गया

आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज उदासीन के देखरेख में यह आयोजन हुआ

आयोजनकर्ता बीजेपी जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी की अध्यक्षता में ये रोटी बनी

185 किलो वजन और 11.15 x 11.15 फीट के आयात पर यह रोटी बनाई गई

इस विशालकाय रोटी को बनाने के लिए 2000 ईटों पर शुद्ध मिट्टी का लेप लगाया गया

इसके अलावा 1000 किलो कोयले से चूल्हा बनाया गया था