इंसान सहित गर्मी-सर्दी सभी पशु-पक्षियों को लगती है

हालांकि, शुतुरमुर्ग ऐसा पक्षी है, जो हर तरह का मौसम बर्दाश्त कर लेता है

शुतुरमुर्ग भयंकर गर्मी और कड़ाके की ठंड भी बर्दाश्त कर सकता है

यह पक्षी हर मौसम में अपना जीवन यापन कर सकता है

शुतुरमुर्ग गर्म से गर्म रेगिस्तानों में भी आराम से रह सकता है

ये 5 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान रह सकता है

शुतुरमुर्ग एक बड़ा पक्षी है

इस वजह से यह उड़ नहीं सकता है

हालांकि इनके दौड़ने की स्पीड बहुत ही तेज होती है