हमारे ब्रह्मांड में अरबों खरबों आकाशगंगाएं हैं

इनमें कुछ बड़ी हैं तो कुछ छोटी हैं

ब्रह्मांड की सबसे बड़ी आकाशगंगा आईसी 1101 है

क्या आप जानते हैं ब्रह्मांड की सबसे छोटी आकाशगंगा कौन-सी है

अगर नहीं तो हम आपको आज बताएंगे कि सबसे छोटी आकाशगंगा का क्या नाम है

दरअसल, ब्रह्मांड की सबसे छोटी आकाशगंगा का नाम विलमन-1 है

इसका पता न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट बेथ विलमन ने 2004 में लगाया था

इस आकाशगंगा का आकार अंडे की तरह है

कई सारी आकाशगंगाओं को आप नंगी आंखों से देख सकते हैं

हालांकि, विलमन-1 को आप अपनी नंगी आंखों से नहीं देख सकते हैं