ताजमहल दुनिया के ऐतिहासिक स्मारकों में से एक है

उत्सव या त्योहार पर लगभग ऐतिहासिक इमारतें लाइटों से जगमगाती हैं

लेकिन ताजमहल पर लाइटें नहीं लगाई जाती हैं

इसे न कभी सजाया जाता है

कई मौकों पर

इस लाइटिंग की वजह से अगले दिन कीड़े मरे हुए पाए गए

तब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसका केमिकल सर्वे किया

तो पता चला कि इन कीड़ों की वजह से ताजमहल पर निशान पड़ जाते हैं

दरअसल, लाइटिंग पर कीड़े आकर्षित होते हैं

जिससे वह ताजमहल की दीवारों पर मल मूत्र आदि कर देते हैं