शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

लेकिन दुनियाभर के लोग शराब बड़े शौक के साथ शराब पीते हैं

शराब के साथ लोग पानी मिलाकर पीते हैं

शराब और पानी की मात्रा लोगों के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है

हालांकि कुछ लोग शराब के साथ सिर्फ आइस क्यूब का यूज करते हैं

शराब में पानी मिलाने को लेकर फूड्स जर्नल में एक रिसर्च छपी थी

जिसके मुताबिक, लोग 80% शराब के साथ 20% पानी मिलाकर पीते हैं

इस तरह के मिश्रण से शराब का टेस्ट बेहतरीन रहता है

शराब के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आता है

हालांकि ये बात शराब के ब्रांड के ऊपर डिपेंड करती है