IFS, IRS का चयन सिविल सर्विस एग्जाम के तहत होता है

इस एग्जाम को UPSC कराता है

ये दोनों पद सरकारी नौकरी में सबसे प्रतिष्ठित पदों में से हैं

इन दोनों का शुरूआती वेतन 56,100 होती है

लेकिन अलग-अलग पोस्ट के अनुसार इनकी सैलरी बढ़ती है

इनकी नौकरी ढाई लाख तक पहुंच जाती है

IRS को मूल वेतन के अलावा बहुत सारी सुविधाएं भी मिलती है

जैसे- मेडिकल, बिजली और पानी का बिल, विदेश में अध्ययन आदि

IFS का विदेशी पोस्टिंग के हिसाब से वेतनमान अलग होता है

विशेष विदेशी भत्ते के तहत 2.40 लाख रुपये का वेतन प्राप्त हो सकता है