रात में चांद देखना काफी अच्छा लगता है

लेकिन आपने भी गौर किया होगा, चांद का आकार बदला हुआ भी दिखता है

चांद का आकार कभी गोल दिखता है तो कभी तिरछा दिखता है

लेकिन इसके पीछे क्या कारण है?

दरअसल, सूर्य के प्रकाश से चांद रोशन होता है

सूरज की ये किरणें प्रतिबिंबित होकर पृथ्वी पर आती हैं

चंद्रमा को पृथ्वी का पूरा चक्कर लगाने में 30 दिन लगता है

इस दौरान चांद कभी पृथ्वी के पीछे होता है तो कभी उसके और सूर्य के बीच होता है

इस वजह से चांद का आकार बदला हुआ नजर आता है