आपने ने ये बात सुनी होगी कि नाग का बदला नागिन लेती है

हालांकि, सांपों का किसी तरह का सामाजिक बंधन नहीं होता है

ना ही सांप हमलावर को पहचान पाते हैं

सांपों की बुद्धि या मेमोरी इतनी तेज नहीं होती है

इस तरह का भ्रम फैलाने में फिल्मों का बहुत ज्यादा योगदान है

ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध विक्टोरिया म्यूजियम में सांपों की सबसे ज्यादा प्रजातियां हैं

उन्हीं के अध्ययन के आधार पर आपको ये जानकारी दी गई है

एक मिथक ये भी है कि सांप का हमेशा जोड़ा चलता है

अक्सर प्रेम और संभोग के दौरान ही दो सांप एक जगह पर होते हैं

लेकिन वो साथ नहीं चलते हैं