अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग सामान्य लोगों से अलग था

इनका जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था

कहा जाता है इनका आईक्यू (Intelligent Quotient) सबसे ज्यादा था

साथ ही उनकी मृत्यु के बाद इनका दिमाग संभाल कर रखा गया था

कहा जाता है इनका आईक्यू 160 के आसपास था

साथ ही माना जाता था इनसे ज्यादा आईक्यू किसी और का नहीं हो सकता

आईक्यू शब्द 1912 में मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न द्वारा दिया गया था

किसी का भी आईक्यू व्यक्ति की मेंटल एज और क्रोनोलॉजिकल एक के अनुपात पर की जाती है

अगर किसी की मेंटल आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से ज्यादा है तो आईक्यू भी ज्यादा होगा

वहीं किसी की मेंटल आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से कम है तो आईक्यू भी कम होगा.