दुनिया में ड्रग्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ रहा है

ड्रग्स एक नशीला पदार्थ है जिसका सेवन गैरकानूनी और हानिकारक है

हाल ही में दिल्ली और पुणे में खतरनाक ड्रग्स पकड़े गए हैं

पुलिस ने मेफेड्रोन ड्रग्स की 1800 किलो की खेप पकड़ी है

इसकी कीमत करीब 3500 करोड़ रुपये है

इसे सबसे ज्यादा उत्तेजक और खतरनाक ड्रग्स माना जाता है

साथ ही इसे म्याउं-म्याउं कोडनेम से भी पुकारा जाता है

ये ड्रग इतना खतरनाक है कि ज्यादातर देशों में इसपे पाबंदी लगी हुई है

असल में ये ड्रग पौधों में लगे कीड़े को मारने के लिए सिंथेटिक खाद है

यूरोप में इस ड्रग का सबसे बड़ा बाजार ब्रिटेन को माना जाता है.