हम सभी ने अक्सर देखा है कि रेल की पटरियों के बीच गैप रखा जाता है

लेकिन क्या आपको इन गैप के पीछे की वजह पता है

आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते है

दरअसल रेल की पटरियां लोहे से बनी होती है

जो ठंड में सिकुड़ जाती है तो गर्मी में फैलती हैं

जिसकी वजह से लोहे के फैलने के लिए गैप छोड़ा जाता है

हालांकि ज्यादा गैप छोड़ने से ट्रेन का एक्सीडेंट भी हो सकता है

इसलिए इन गैप के बीच की भी दूरी को तय किया गया है

आमतौर पर रेल पटरियों के बीच की दूरी 1 मीटर ही होती है

जबकि ब्रॉड गेज में पटरियों के बीच की दूरी 1.676 मीटर होती है.