हम में से कई ने प्लेन का सफर किया ही है

या तो प्लेन के अंदर का नजारा तो देखा होगा

इस दौरान कभी आपने प्लेन की सीट पर गौर किया है

अक्सर देखा होगा कि सीट का कलर ज्यादातर नीला होता है

बता दें कि शुरुआत में सीट को लाल रंग दिया जाता था

बाद में लाल रंग को बदल कर नीला कर दिया गया

दरअसल, इसके पीछे कई बड़ी वजह हैं,आइए बताते हैं

नीले रंग को शांति, सुकून के लिए माना जाता है

सीट की गंदगी छिपाने के लिए इस कलर का इस्तेमाल होता है

नीला रंग कई एयरलाइंस के ब्रांड रंगों का हिस्सा होता है.