आपने अपने घरो में छिपकली को तो देखा ही होगा

क्या आप जानते हैं छिपकली सीधी दीवार पर कैसे चल लेती है

आइए आप को बताते हैं कि सीधी दीवार पर छिपकली कैसे चलती है

दरअसल, छिपकली के पैरों के तलवों पर बहुत सारे सूक्ष्म रेशे होते हैं

जिन्हें सेटे setae कहते हैं

हर सेट में सैकड़ों सूक्ष्म रोम होते हैं

जो स्पेचुले spatulae कहलाते हैं

छिपकली जब दीवार पर चलती है, तो ये स्पेचुले दीवार के संपर्क में आते हैं

जिससे वंडर वाल्स बल उत्पन्न होता है

छिपकली इसी बल के कारण सीधी दीवार पर आसानी से चल पाती है.