हवाई जहाज की सीटों का रंग नीला ही क्यों होता है?
Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels
कहीं दूर जाने की बात हो और समय की बचत भी करनी हो तो हवाई जहाज का सफर करना पहले के मुकाबले बहुत आम हो गया है
Image Source: paxels
कभी न कभी आपने हवाई यात्रा करते समय या फिल्मों में देखा होगा कि प्लेन की सीटों का रंग नीला होता है, क्या आप जानते क्या है इसकी वजह?
Image Source: paxels
अक्सर लोग मानते हैं कि आसमान का रंग नीला होता है इसलिए प्लेन की सीटों का रंग भी नीला रखा जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है
Published by: एबीपी लाइव
दरअसल नीले रंग को विश्वसनीयता और सुरक्षा से जोड़कर देखा जाता है, साथ ही जिन लोगों को एरफोबिया होता है यह रंग उनके लिए फायदेमंद होता है
Image Source: paxels
प्लेन में नीले रंग के सीटों का इस्तेमाल पिछले कई सालों से किया जा रहा है, इससे लोगों को सुकून और आराम महसूस होता है
हालांकि शुरुआत में प्लेन की सीटों का रंग लाल होता था, लेकिन अब ज्यादातर एयरलाइंस अपनी सीटों का रंग नीला ही रखते हैं
Image Source: paxels
प्लेन की सीटों का रंग नीला रहने का एक और कारण है, यह गहरा होता है जिससे धूल, धब्बे व दाग कम दिखाई देते हैं
Image Source: Pexels
इसके अलावा कई संस्कृति में नीले रंग की सीटों से यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा की शुभकामनाएं देने से जोड़ा जाता है
Image Source: paxels
हालांकि सभी हवाई जहाजों की सीटें नीले रंग की नहीं होती, आज भी कुछ एयरलाइंस प्लेन की सीटों का रंग ग्रे, भूरा या लाल रखते हैं
Image Source: paxels
ये भी देखें