हमारी पृथ्वी बहुत सारे गैसों के अणुओं के परतों से घिरी हुई है. जिसे वायुमंडल कहा जाता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

यह वायुमंडल मुख्य रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से मिलकर बनी हुई है

Image Source: paxels

जब इन गैसों के अणु गति पकड़ते है. तो उसे हवा कहा जाता है

Image Source: paxels

सूर्य जब पृथ्वी के सतह को गर्म करती है. तो इससे वायुमंडल भी गर्म होती है

Image Source: paxels

जिन हिस्सों पर सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है. वह गर्म हो जाते है

Image Source: paxels

और जिन हिस्सों पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती है .वह ठंडे रहते है

Image Source: paxels

पृथ्वी की सतह जब गर्म होती है. तो हवा भी गर्म हो जाती है

Image Source: paxels

गर्म हवा ठंडी हवा के अपेक्षा बहुत हल्की होती है इसलिए यह ऊपर उठती है और फैलती है

Image Source: paxels

उसकी जगह लेने के लिए आस -पास के ठंडी हवा आ जाती है और अधिक दबाव वाला क्षेत्र बनाती है

Image Source: paxels

जिससे हवा का बहाव होती है और दाब में जितना अंतर होता है हवा उतना तेज चलता है

Image Source: paxels