पाकिस्तान में कितने रुपये में मिलता है एक भुट्टा?

Published by: एबीपी लाइव

भुट्टा को आमतौर पर मक्का भी कहा जाता है, भारत में मक्के की भरपूर खेती होती है, लोग इसे अलग-अलग तरीके से पका कर खाते हैं

सर्दियों के मौसम में उपजने वाला भुट्टा लोगों के लिए काफी पसंदीदा होता है, चाहे वो सड़क किनारे बिकने वाले भुट्टे हों या बाजारों में

वैसे तो पाकिस्तान में खाने-पीने के चीजों की कीमत आसमान छू रही है, लेकिन आइए जानते हैं कि पाकिस्तान में एक भुट्टे की कीमत क्या है

पाकिस्तान में भुट्टे की कीमत अलग-अलग शहरों के मुताबिक विभिन्न है और ये समयानुसार बदलती रहती है लेकिन कराची या लाहौर जैसे बड़े शहरों में इसकी कीमत अधिक हो सकती है, जबकि छोटे शहरों में कम होती है

पाकिस्तान में 1 किलो भुट्टा लगभग 80 से 90 रुपये तक है, जो भारतीय रुपये में करीब 25 से 30 रुपये प्रति किलो होगी

एक भुट्टे की कीमत करीब 50 से 100 पाकिस्तानी रुपये तक होती है लेकिन स्थानीय बाजार में महंगाई के मुताबिक यह कीमत बढ़ती घटती रहती है, हालाँकि थोक में खरीदने पर इससे कुछ कम कीमत में मिल सकती है

Published by: एबीपी लाइव

सड़क के किनारे बिकने वाले भुने हुए भुट्टे की कीमत लगभग 30 से 60 पाकिस्तानी रुपये तक होती है, वहीं इसके मुकाबले बाजार या ऑनलाइन स्टोर में कीमत अधिक होती है

पाकिस्तान में रेस्टोरेंट या फेमस फूड कोर्ट जैसे KFC में यह भुट्टा करीब 200 पाकिस्तानी रूपये तक मिलता है

जबकि पैकेट वाले खास किस्म का ओपा गोल्डन स्वीट कॉर्न नामक भुट्टा पाकिस्तान में सबसे महंगा करीब 500 से 600 पाकिस्तानी रुपये तक का मिलता है