हवाई जहाज की खिड़कियां गोल ही क्यों होती हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

आपने कई बार हवाई जहाज से यात्रा तो की ही होगी

Image Source: paxels

यात्रा के दौरान आपका ध्यान हवाई जहाज की बनावट, उसके रंग और आकार पर जरूर गया होगा

Image Source: paxels

आपने देखा होगा कि हवाई जहाज की खिड़कियां गोल आकार में होती हैं

Image Source: paxels

इसका कारण यह है कि चौकोर आकार में विंडो हवा का दबाव नहीं झेल पाती है

Image Source: paxels

ज्यादा प्रेशर की वजह से वह चटक जाती है जबकि गोल विंडो हवा का दबाव झेल जाती है

Image Source: paxels

दरअसल, गोल विंडो के घुमावदार होने से प्रेशर बंट जाता है

Image Source: paxels

जब प्लेन आसमान में होता है तब हवा का दबाव प्लेन के अंदर बाहर दोनों तरफ होता है

Image Source: paxels

यह दबाव बदलता भी रहता है इसलिए गोल खिड़कियां हवाई जहाज में लगी होती हैं

Image Source: paxels

गोल खिड़कियां होने से हवाई जहाज की ऊंचाई और गति अधिक होने पर इसके टूटने की आशंका कम होती है

Image Source: paxels