ट्रेन के डिब्बे पर क्यों बना होता है 'X' का निशान

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media

भारतीय रेल की जिम्मेदारी यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाना है

Image Source: freepik

इसके अलावा यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा भी रेलवे की जिम्मेदारी है

Image Source: freepik

भारतीय रेल अपने यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए कई तरह के सिग्नल इस्तेमाल करती है

Image Source: freepik

रेल मंत्रालय के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार ,पीले रंग का चिन्ह X दर्शाता है

Image Source: freepik

इससे पता चलता है कि ट्रेन बिना किसी कोच को पीछे छोड़े निकल गई है

Image Source: freepik

ट्रेन के डिब्बे पर लिखा जाने वाला बड़ा-सा X सिर्फ ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर ही बनाया जाता है

Image Source: freepik

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना हुआ बड़ा -सा X आम लोगों के लिए नहीं होता है

Image Source: social media

यह रेल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है

Image Source: freepik

ट्रेन के पीछे बना हुआ X का ये निशान इस बात का संकेत देता है कि वह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है

Image Source: paxels