मैच में खिलाड़ियों की तरह अंपायर की भूमिका रहती है

क्या आपको पता है कि अंपायर को एक मैच का कितना रुपया मिलता है

तो जानते हैं कि उन्हें खड़े रहने के कितने पैसे मिलते हैं..

जिसमें एलीट अंपायर और एंट्री लेवल अंपायर शामिल है

एलीट अंपायर को 2700 डॉलर से 3200 डॉलर दिए जाते हैं

जबकि एंट्री लेवल अंपायर की फीस 1000 डॉलर है

वन-डे,टेस्ट मैच में अंपायरों की सैलरी टूर्नामेंट पर निर्भर करती है

एक टेस्ट मैच में 3000 डॉलर दिए जाते हैं

एक वनडे मैच के लिए करीब 1000 डॉलर दिए जाते हैं

दोनों की औसत बेसिक सैलरी 30 हजार से 50 हजार डॉलर होता है