जब भी दुनिया की सबसे महंगे प्राइवेट जेट की बात होती है

तो सबसे पहले आपके दिमाग में एलन मस्क या मुकेश अंबानी को नाम आता है

आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास है

सऊदी प्रिंस अल वलीद के पास एयरबस A380 है

जो दुनिया का सबसे महंगा जेट है और इसकी कीमत 500 मिलियन डॉलर है

वहीं दूसरे स्थान पर एक रूसी अरबपति अलीशेर उमानोव के पास है

जिसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है

तीसरे स्थान पर हांगकांग के अरबपति जोसेफ लाउ के पास है जिसकी कीमत 367 मिलियन डॉलर है

दुनिया का चौथा महंगा प्राइवेट जेट ब्रुनेई के सुल्तान के पास है

जिसकी कीमत 230 मिलियन डॉलर है.