कई रिसर्च में यह बात साफ हो चुकी है कि ओ ब्लड ग्रुप वालों की तरफ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं

मच्छरों को ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का खून ज्यादा पसंद होता है

ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है

यही वजह है कि मच्छर इनकी ओर सबसे तेज आकर्षित होते हैं

वे शरीर से निकलने वाले लैक्टिक एसिड या अमोनिया के गंध को पहचानते हैं

ऐसे में अगर आपका बॉडी ओडोर मच्छरों को पसंद आ गया तो वे आपको ही काटेंगे

आप सोते हैं तो आप सांसों के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं

मच्छरों को कार्बन डाइऑक्साइड की बहुत अच्छी खासी पहचान होती है

ऐसे में वे इंसानों के करीब आने लगते हैं

यही वजह है कि सोते वक्त आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं