कभी सोचा है कि बारिश के साथ-साथ धूप कैसे निकल आती है

दरअसल, बादल एक साथ नहीं होते और इधर-उधर फैल जाते हैं

इसकी वजह से बादलों में गैप बन जाता है

इसी गैप के जरिए सूरज की किरणें धरती पर पहुंचती हैं

ऐसे समय में सूर्य की किरणें हमारे ठीक ऊपर नहीं होती हैं

बारिश के दौरान सूरज की किरणें तिरछी आती हैं

बता दें कि सूरज की किरणें करीब 15 करोड़ किलोमीटर दूर से आती हैं

वहीं, बादल धरती से सिर्फ 10-12 किलोमीटर की ऊंचाई पर होते हैं

ऐसे में बादल इन किरणों को रोक नहीं पाते हैं

ऐसे में कई बार बारिश भी होती है और धूप भी खिली रहती है