2023 में प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था

नया संसद भवन पहले भवन से ज्यादा बड़ा और भव्य बनाया गया है

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन किस देश में हैं

दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन द पैलेस ऑफ द पार्लियामेंट है

ये सिविल उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी इमारत हैं

द पैलेस ऑफ द पार्लियामेंट रोमानिया देश में स्थित है

इस इमारत की ऊंचाई 84 मीटर और लंबाई 240 मीटर है

इसको रोमानियाई के कम्युनिस्ट नेता निकोले सीयूसेस्कु ने बनवाया था

ये इमारत अपने  इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए पॉपुलर है

1984 में निर्माण शुरू होने के बावजूद भी ये इमारत आज तक अधूरी है