दुनिया में ऐसी कई जगहें है जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं

आईलैंड उन्ही में से एक है जो खूबसूरती के लिए मशहूर हैं

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा आईलैंड कहां पर है

दुनिया का सबसे बड़ा आईलैंड ग्रीनलैंड है

ये आर्कटिक और अटलांटिक महासागर के बीच स्थित है

दूसरा सबसे बड़ा आईलैंड न्यू गिनी है

न्यू गिनी का लगभग आधा भाग जंगलों से ढका हुआ है

एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बोर्नियो आईलैंड है

ये आइलैंड बोर्नियो इंडोनेशिया, मलेशिया और ब्रुनेई तीन देशों में बंटा हुआ है

इसका लगभग 73 फीसदी हिस्सा इंडोनेशिया में आता है