अक्सर सभी मुगल शासकों की क्रूरता की कहानियां चर्चित हैं

लेकिन आइए जानते हैं कि अकबर और बाबर में से कौन ज्यादा क्रूर था

अकबर ने 26 सालों तक भारत पर राज किया उसे भी क्रूर शासक के तौर पर माना जाता था

अकबर भारत में आए और कई मुगल शासकों से बहुत अलग था

जबकि बाबर के क्रूरता के किस्से से तो हर कोई वाकिफ है

बाबर को गाजी की उपाधि दी गई थी, जिसका मतलब काफिरों की हत्या करने वाला होता है

बाबर ने बड़ी बेरहमी से हिंदुओं को मौत के घाट उतार कर अपना साम्रज्य स्थापित किया था

कई धार्मिक स्थलों को भी बाबर ने तुड़वाया था

मंदिर की रक्षा करते हुए करीब 10 हजार लोगों की मौत हो गई थी

बताया जाता है कि बाबर ने युद्ध में मारे गए लोगों के सिर काटकर स्तम्भ बनवा दिया था.